Subramanian Swamy ने Pakistan को सबक सिखाने के लिए PM Modi को दी ये सलाह | वनइंडिया हिंदी

2018-01-02 35

BJP leader Subramanian Swamy says that India should now seize the opportunity and strengthen ties with US and Israel. Swamy was commenting on US President Donald Trump's New Year tweet accusing Pakistan of "lies and deceit". Donald Trump had written that the United States had "foolishly" given Pakistan more than 33 billion dollars in aid over the last 15 years. Watch this video for more details.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने पाकिस्तान पर फिर से हमला बोला है। स्वामी ने मोदी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत को अमेरिका और इजरायल से दोस्ती बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल से भारत को अपने रिश्ते और मजबूत करने चाहिए। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने ये बातें अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को आर्थिक मदद को रोके के ऐलान पर कही। आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पाकिस्तान ने अमेरिका को अब तक सिर्फ मूर्ख ही बनाया है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Videos similaires